पटना(सं-शलिनि सिंह) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को पटना मे भव्य रोड शो हुआ। एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय लगभग 6किलोमीटर की दूरी तय करने मे 1 घंटा सर जायदा का समय लगा।पूरे रास्ते प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।सड़को के किनारे ,इमारतों आदि जगहों पर लोगो ने फूल वर्षा,तिरंगा लहराकर ,भारत माता की जय जय कर कहकर मोदी का स्वागत किया।