भभुआ। मुगलसराय निवासी बिंदु देवी भभुआ वार्ड 14 मे अपने भाई के शादी मे गयी थी। वहां दो ठग ने उसके आभूषण ठग कर भाग गये।महिला ने बताया की बुधवार की सुबह बाजार करने घर से निकली। एसबीआई बैंक के पास पहुंची तो दो लोग उस महिला से बातचीत करने लगे और घटना को अंजाम दे कर् फरार हो गये।