अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

भभुआ।अमांव गांव के मनोज राम ने अपने पुत्र ऋषिकेश की मौत के मामले में विधुत बोर्ड के तीन अधिकारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर चाँद  थाने  में दर्ज करवाया है।बोर्ड के कार्यपालक अभियंता।शिव शंकर प्रसाद , सहायक अभियंता सुुशील कुमार एवं कनीय अभियंता राकेेेश कुमार को आरोपित  बनाया गया है।सोमवार को बहुआरा  गांव में ऋषिकेश की  मौत करंट लगने से हो गई थी।इस  घटना के बाद लोगों ने  बहुआरा व अमांव गांव के लोगों ने रोड जाम कर दिया था।एसडीओ अनुपमा सिंंह की पहल.पर लोग सड़क से हटे।पारिवारिक लाभ योजना व विधुत बोर्ड द्वारा।20- 20  हज़ार रुपये एवं मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना  सेे तीन हज़ार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को     दी गई।

RELATED TOPICS