मुज़्ज़फरपुर।दामोदर हाउसिंग कॉलोनी के पास मंगलवार को चलते ऑटो से अपराधियों ने पर्स छिनने का प्रयास किया।पर्स को लूटने से बचाने के प्रयास मे निजी स्कूल की प्रिंसिपल मंजू श्रेया सड़क पर गिर गयी,और उनकी मौत हो गई।लोगों ने बताया की दामोदर रेलवे गुमटी के पास बाइकर्स गिरोह सक्रिय हैँ।