पटना। पटना सिविल कोर्ट DBA के कई पदो secetary, वाइस प्रेसिडेंट, ऑडिटर, विजिलेंस, एग्जीक्यूटिव आदि पड़ों के 24-7-23 को मतदान होना हैँ।लगभग 135 उम्मीदावर खड़े हुए है, विभिन्न पोस्ट के लिए। अधिवक्ता राजकुमार प्रसाद ने बताया की अभी तक सबसे अधिक उम्मीदवार खड़े हुई है।सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार किया है।पोस्टरो से पटना सिविल कोर्ट का प्रांगण पटा पड़ा है।अधिवक्तों के टेबल उम्मीदवारों की पम्पलेट से भड़े पड़े हैँ। इन सब की बीच कई अधिवक्ता संघ अधिवक्ता खुला मंच, आल इंडिया एडवोकेट प्रेस एसोसिएशन आदि द्वारा मतदाता को जागरूक करने के साथ साथ उम्मीदवारों की भी बात भी मतदाता के बीच अपने विचार रखे ताकि मतदातों को सही उम्मीदवार चुनने में आसानी हो।