अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

पटना। पटना सिविल कोर्ट में २४जुलाई को विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है,इसके लिए अधिवक्ता खुला मंच द्वारा २०जुलाई को दोपहर २:३०बजे से ६बजे तक खुला मंच का आयोजन किया गया है।इस खुला मंच के आयोजन में सभी उम्मीदवार और मतदाता अपने विचार रख सकेंगे।संयोजक अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस खुला मंच के आयोजन करने का उद्देश उम्मीदवार अपने विचार वयक्त कर सकेंगे कि कैसे वे संघ के विकास में कार्य करेंगे।वहीं दूसरी तरफ मतदाता भी इस खुला मंच पर आकर अपने विचार रखेंगे की उन्हे उम्मीदवारों से क्या उम्मीद है। खुला मंच के निवेदक अधिवक्ता राज कुमार प्रसाद ने कहा कि सभी उम्मीदवारों और मतदाता से आग्रह किया कि खुला मंच पर आकर अपने विचार और सलाह रखें जिससे संघ के विकाश में सभी की भागीदारी हो। आयोजन स्थल पटना सिविल कोर्ट समय २:३०-६बजे।

RELATED TOPICS