जहानाबाद।भारत बंद के दौरान सड़क जाम के कारण बिहार के जहानाबाद में 2साल की बच्ची की मौत हो गए है।सोमवार की सुबह गया जिले के बाल बिगहा गांव के प्रमोद मांझी अपनी बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर जहानाबाद के लिये निकले थे। लेकिन बंद के कारणजगह जगह जाम मिला और अस्पताल पहुंचेने मे देरी हुए बच्ची की मौत हो गई।