पटना। पटना के दीघा में बड़ा नाव हादसा हुआ है।रविवार की सुबह एक नाव गंगा नदी में पल गई।नाव पर 21लोग सवार थे।15लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।जबकि 6लोग अभी भी लापता हैं।हादसा दीघा के पिलर नंबर 10 के पास हुआ। लोकल लोगों ने बताया कि नाव पिलर से टकराकर पलट गई बाकी 6लोगों की तलाश जारी है।