पटना।बुधवार को महाष्टमी पर पटना में कोरोना संक्रमण से बेपरवाह बच्चे,बूढ़े,जवान,औरतें रात भर सड़कों पर पूजा पंडालों को देखने निकले। अधिकतर लोगों ने तो मास्क तक नहीं पहना था। सुरक्षा में तैनात कई जगहों पर सिपाही,एनसीसी कैडेट्स, सिविल डिफेंस के स्टफों ने भी मास्क नहीं पहना था।