पटना।बिहार में लगातार तीसरे दिन १०हजार से ज्यादा केस कोरोना के दर्ज हुए हैं।प्रदेश में विगत २४घंटे में ११४८९ नए पॉजिटिव केस मिले हैं। कैमूर रोहतास के एमएलसी संतोष सिंह के २८साल के पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली की मेदांता अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है।सोनपुर डीआरएम आफिस में तैनात राजीव रंजन ओझा की भी मौत कोरोना के कारण हो गई है।वर्तमान में सोनपुर मंडल रेल कार्यालय में ६०से ऊपर कोरोना पीड़ित हैं। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि सावधानी बरतें। जरुरी कार्य होने पर ही घर से मास्क पहनकर निकलें।