पटना।खगौल पटना के पीएचसी कैंपस में सोमवार को सैदपुरा की लड़की बेहोश को कोई उठाने नहीं आया क्योंकि लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी। दरसअल लड़की सुबह 9बजे से ही पीएचसी परिसर में अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए लाइन में खड़ी थी।धूप काफी तेज थी।करीब एक घंटे लाइन में खड़े रहते हुए लड़की को चक्कर आकर गिर पड़ी वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाया और वो फिर लाइन में खड़ी हो गई।कुछ वक़्त बाद वह लड़की फिर गिर गई लोगों ने तुरंत उसे उठाकर छांव वाली जगह बैठा दिया।जांच करने वाा