अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

पटना। अधिवक्ता खुला मंच ,लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था ,pns मीडिया द्वारा सिविल कोर्ट पटना में  निशुल्क शुगर व बीपी जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये अधिवक्ता  को प्रख्यात फिजिसियन डॉ राणा स पी सिंह और उनकी टीम ने शुगर व बीपी बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार प्रसाद ने आगे भी इस तरह की शिविर का आयोजन करने की बात कही,जिसे अधिवक्ता अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक  हो सके,सफल आयोजन के लिए डॉ राणा, प्रेम शंकर सिंह,रीता सिंह, माइक्रो कंपनी के सौरव ,अधिवक्ता विनोद सिंह,संतोष कुमार ओझा,Pns मीडिया के राजीव रंजन,किसलय कुमार को धन्यवाद दिए।इस शिविर में लगभग 250 लोगों में जांच करवाया।

RELATED TOPICS