पटना। पटना स्थित बांकीपुर अंचल के सामुदायिक भवन पूर्वी लोहानीपुर ,मतदान केन्द्र 159,160 में मतदाताओं का स्वागत पौधे देकर किया गया।सामुदायिक भवन केंद्र को वसुंधरा केंद्र के तौर पर तैयार किया गया है।इस बार कई मतदान केन्द्र को वसुन्धरा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।