अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

पटना।बिहार राज्य महिला आयोग में मंगलवार को युवती ने न्याय की गुहार लगाई।युवती ने अपने साथ हुए अन्याय को लेकर  आयोग की अध्यक्ष दीलमनी मिश्रा को आवेदन दिया।युवती ने बताया उसने बिना बताए माता पिता को अपने साथ पढ़ने वाले मुस्लिम युवक से 2016में कोर्ट मरैज की थी।युवती जब भी उसे अपने ससुराल ले जाने को कहती लड़का टाल देता था।अब वो युवक उसे अपनाने से इंकार कर रहा है।युवती का कहना है कि उसे अपने पति के साथ रहना है और उसे इंसाफ चाहिए।अध्यक्षा दीलमनी मिश्रा ने कहा कि अगली तारीख में दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

RELATED TOPICS