बिहार विधानसभा के लिए रालोसपा और बी एस पी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।153, विधान सभा सीटों पर रालोसपा अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और 90 सीटों में मायावती अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतरेगी।कुछ दिन पहले ही उपेन्द्र कुशवाहा और मायावती ने अपना गठबंधन बनाया था।इस गठबंधन में कोई पार्टी जुड़ती है तो कुशवाहा अपने हिस्से के 153सीटों में से सीट देंगे।