पटना(रि:राजीव) पटना में रविवार से सुबह ६बजे से १०बजे सुबह तक चार घंटों के लिए खुलेंगे फल सब्जी मंडी।इसके आलवा मीट और मछली की दुकानें भी सुबह ६ से१० बजे तक खुलेंगे।इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि इन दुकानों के अलावा अन्य दुकानें सुबह १०से शाम ६ बजे तक खुलेंगे।