पटना। राज्य सरकार ने १७आईपीएस अधिकारियों को नए जिम्मेदारी दी है,इनमें ९जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं।गृह विभाग ने सोमवार की रात को तबादले की अधिसूचना जारी कर दी।वहीं एडीजी बीएमपी रहे आर एस भट्टी को प्रमोशन करते डीजी बनाया गया है।अब वे डीजी बीएमपी बनाए गए हैं।केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से लौटी आर मलार विजी को एडीजी प्रशिक्षण और एम आर नायक को आईजी रेल बनाया गया है।