पटना(री:अभय) पटना के जिलाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।शनिवार को जब उनका पीसी आर जांच हुआ तो इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिलाधिकारी कुमार रवि के अलावा पटना कलेक्ट्रेट के कुल ६अधिकारी कोरोना से पीड़ित हैं।जिलाधिकारी के बॉडीगार्ड और गोपनीय में कार्य करने वाले ६कर्मचारी भी इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं। khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि जरूरी कार्य होने पर ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकलें।