विलासपुर।केंद्र सरकार ने बार कोटे से एक वकील पी पी साहूऔर 3 न्यायिक अधिकारियों गौतम चौरड़िया ,विमला सिंह, रजनी दुबे को हाइकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया है।अब हाई कोर्ट में 16 जज हो जाएंगे।गौरतलब है की छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट में जजों के 22 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी है ,लेकिन अब तक सेटअप के मुताबिक पूरी नियुक्ति नहीं की जा सकी है।