पटना(रि:राजीव) । पटना के बुधा कॉलोनी में रात में गोल इंस्टीट्यूट के पास तीन चार लड़के चैन छीन कर भाग रहे थे वहां मौजूद भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी पकड़ा गया बाकी भाग गए।पुलिस मौके पर पहुंच उस लड़के को ले गई और बाकी के धर पकड़ के लिए तलाशी शुरू कर दी।