पटना(रि: राजीव) । बोरिंग रोड चौराहा स्थित सूर्या पुष्पांजलि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर जी२, और गोरखनाथ कॉम्पलेक्स स्थित ऐम्बी प्लस पार्क के फ्लैट नंबर ३०३,४०६ को सील कर दिया गया है। पुष्पांजली अपार्टमेंट के फ्लैट में पांच लोग रहते थे। पांचों का सैंपल लेकर पाटलिपुत्र अशोक में क्वारेंटाइन किया गया है।