पटना(रि:राजीव)। राज्य में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मैं राजधानी पटना में एक दिन १८पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।जिनमें बीएमपी १४के ६जवान हैं।मंगलवार को राज्य में १३०मरीज मिले हैं।इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या ८७९हो गई है।जिसमें ३८३ मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से अनुरोध है कि लॉक डाउन का पालन करें।