देश के हॉट स्पॉट इलाकों से कई लोग छुपकर बिहार आ गए हैं,इसका खुलासा मोबाइल कंपनियों ने रिपोर्ट में बिहार सरकार को दी है।टॉवर लोकेशन बदलते ही संदिग्ध ट्रेस हो गए हैं।बिहार आए ऐसे १८९२ लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग के पास है। मोबाइल कंपनियों की मदद से मिली सूची में १२६ लोग पटना के शामिल हैं।प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सूची के आधार पर सत्यापन शुरू किया तो न्यू पाटलिपुत्र के युवक की जानकारी मिली।एक महीने पहले इसकी लोकेशन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की थी।जब युवक की जांच करवाई गई तो पॉजिटिव निकला।इसके बाद हॉटस्पॉट से आए लोगों की पड़ताल तेज कर दी गई है। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।