अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

बिहार के दरभंगा जिले के निवासी ३२साल के हरिवंश चौधरी ने लॉकडाउन होने के बाद पैदल ही मुंबई से बिहार की ओर निकल पड़े।हरिवंश मुंबई के स्टील फैक्ट्री  भयंदार में कार्य करने थे अचानक फैक्ट्री  मालिक ने उन्हें यह कह दिया कि आपकी छुट्टी की जा रही है।हरिवंश ने को एडवांस कंपनी से २४० रुपए लिए थे उसके अलावा कंपनी ने कोई पैसा नहीं दिया।हरिवंश ने ट्रेन से जाने का फैसला लिया लेकिन टिकट लेने के बाद पता चला कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से जाने वाली दरभंगा की ट्रेन रद्द हो गई है।हरिवंश के पिता ने उसे फोन पर सलाह दी कि वे जहां है वहीं पर सुरक्षित हैं और बुद्धिमानी भरा वास्तविक फैसला करें।हरिवंश किसी तरह पटना जाने वाली एक ट्रेन पर चढ़ गए लेकिन ५-६घंटे की यात्रा करने के बाद ट्रेन की आगे की यात्रा रद्द हो गई।हरिवंश फिर पैदल ही उत्तरप्रदेश और बिहार जा रहे २५लोगों के एक समूह में शामिल हो गए।हरिवंश ने बताया की हम अक्सर सुबह पांच बजे के आसपास से लेकर रात के ८-९बजे तक थोड़ा थोड़ा आराम करके चलते थे।                  Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।

RELATED TOPICS