पटना (रि:शैलेश)- बिहार के कैमूर में ६ और पटना में २ मरीजों सहित कुल१७ नए मरीजों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में शनिवार को की गई है।स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ४ रिपोर्ट जारी किए हैं।जानकारी के अनुसार पहली रिपोर्ट में रोहतास के२,आरा के १,सारण के १,अरवल के १मरीज की पहचान की गई है।वहीं दूसरी रिपोर्ट मै कैमूर के ५,बक्सर के ४,और पटना के एक मरीज को कोरो ना पीड़ित पाया गया है।तीसरी रिपोर्ट में पटना के ही एक अन्य मरीज की पहचान हुई है।राज्य में शनिवार तक कुल १५८८५ सैंपलों की जांच की गई है।अब तक कोरोना पीड़ित मिले २३९ मरीजों में ४५लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। Khabreindaily की टीम की ओर आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।