भोजपुर।भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भलुहीपुर मुहल्ले के एक घर में गुरूवार को सुबह अचानक विस्फोट होने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए।मकान का एक हिस्सा बुरी तरह से झति ग्रस्त हो गया है।झुलस गए लोंगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। Khabreindaily की टीम से आप सभी से आग्रह है कि घर पर रहें।