पटना। राजधानी पटना में तलाक की अर्जी का एक अजीबोगरीब केस सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति के गंदी हरकतें जैसे पति का रोजाना नहीं नहाना,और ना ही रोजाना ब्रश करने से तंग आकर महिला ने महिला आयोग में तलाक की अर्जी दी और अब वो अपने पति से छुटकारा चाहती है।