पटना। 1994 बैच के आईपीएस अमिताभ दास को समय से पहले रिटायरमेंट दे दी गई है।केंद्र ने राज्य सरकार की सहमति से जनहित में दास को समय से पूर्व एवम तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त देने का फैसला लिया है। श्री दास ने कहा है की सरकार राजनीति से प्रेरित होकर फैसला लिया है,मैं कोर्ट की सरण में जाएंगे।