अहमदाबाद। गुजरात में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। पीछले २४घंटो में ३९४ नए मरीज मिले हैं।वहीं राज्य भर में २.२२लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया गया।सूरत में एक दिन में ५२ मामले दर्ज हुए हैं। खबरें डेली आप सभी से निवेदन करते है कि मास्क पहनकर बाहर निकलें।