न्यू दिल्ली। प्राइवेट एयर लाइन कंपनी स्पाइस जेट ने अपने पायलट्स को अप्रैल और मई की तनख़ाह नहीं देने का फैसला किया है।इसके बजाय एयरलाइन अपने पायलटों को कार्गो विमान को संचालित करने का मौका देगी।इसके लिए उन्हें घंटो के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।इसकी जानकारी कंपनी के चीफ ऑफ फ्लाइट ऑपरेशन कैप्टन गुरुचरण अरोड़ा ने सभी पायलटों को आज सुबह ईमेल के जरिए दी।बताते चलें कि इस समय स्पाइस जेट के पास पांच कार्गो विमान हैं जो कि इस समय जरूरी मेडिकल उपकरणों और फूड सप्लाई के कार्य को जुटी है। स्पाइस जेट के १६ फीसदी विमानों का संचालन २०फीसदी पायलटों द्वारा किया जाता है। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन पर घर पर रहें सावधानी बरतें।