अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

पुणे। पुणे में ९२साल की एक आधे शरीर में लकवा होने के बावजूद कोरोना को हराकर घर लौट चुकी है।वह करीब ७महीने पहले लक वे का शिकार हुई थी जिसमें उस महिला का आधा शरीर खराब हो गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ऐसी स्थिती में निमोनिया होने का भी खतरा भी था, इलाज के दौरान हम हर दो घंटे में उनके सोने की पोजिशन बदलते रहे,जिससे उन्हें सांस लेने में आसानी हो। महिला के साथ उसके परिवार के तीन लोगों को भी संक्रमण हुआ था,जिसमें उसके साढ़े तीन साल की पड़पोती भी है।अब सभी महिला के साथ वापस घर लौट चुके हैं।                       Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।

RELATED TOPICS