पटना।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज शनिवार को पटना में रोड शो होगा।आज शाम 4बजे से रोड शो शुरू होगा कदमकुआं चौक दुर्गा मंदिर से।साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज,बारी पथ होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन के पास समाप्त होगा।आज शाम 4बजे से 7बजे तक नालारोड व कारगिल चौक के ओर जानी वाली मार्ग बाधित रहेगी।