अभी अभी
  1. बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या
  2. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  3. बिहार में आचार संहिता खत्म
  4. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  5. लाल किले का पास बिस्फोट
  6. एक्टर सतीश शाह का निधन

काछवा रोड। स्थानीय बाजार स्थित नेशन हाईवे दो के चुनार मार्ग पर शुक्रवार को टिक टॉक के चक्कर में जाम लग गया। दोपहर को भारी वाहन मिट्टी खोदाई के लिए कछुआ की ओर जा रही थी उसी दौरान एक युवक वाहन पर चढ़कर डांस व अभिवादन करने लगा। उधर से गुजरते हुए वाहन व  चालक रुककर उस युवक को देखने लगे जिसकारण वाहनों की आवाजाही थम सी गई और जाम लग गया।

RELATED TOPICS