जमशेदपुर।पूरे देश में लॉक डाउन है लेकिन ऐसे बहुत लोग है जो लॉकडाउन की अनदेखी से बाज़ नहीं आ रहे हैं।मंगलवार की सुबह भी साकची समेत कई अन्य थाना इलाके में पुलिस ने बेवजह घर से निकले लोगों को पकड़ा और थाने ले गई।सोमवार की सुबह बेवजह सड़क पर निकले २८७लोगों को पुलिस ने पकड़ा।रिकॉर्ड के अनुसार साकची थाना में २८,आजादनगर में १२,उलिडीह में ४०,कदमा में २३,टेल्को में ३२,मानगो में १८,वर्मामाइनस में १०, सीतारामडेरा में १२,विरसानगर में४२,गोलमुरी में ५२,सुंदरनगर में ५ आदि जगहों से पकड़ा गया। वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के अनुसार बेवजह सड़क पर निकलने वाला के खिलाफ ये अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि वो लॉक डाउन का पालन करें। Khabreindaily की टीम की ओर आप सभी से निवेदन है कि घर पर रहें सावधानी बरतें।