पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग द्वारा दारोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।घोषित परिणाम में 1665 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।52 पद रिक्त रह गए हैं।सामान्य वर्ग से 884, पिछड़ा वर्ग से169,अति पिछड़ा 294,एसी से 248, एसटी से 9, पीछड़ा वर्ग महिला48,और स्वतंत्रता सेनानी कोटे से 13 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। 14-15 मार्च को आयोग के कार्यालय से चयनियत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा।