पटना। बिहार राज्य बार कॉउन्सिल सदस्य शुक्रवार से कॉउन्सिल के खिलाफ ही धरना प्रदर्शन करेंगे।यह धरना प्रदर्शन भ्रस्टाचार के खिलाफ कॉउन्सिल परिसर में करेंगे। कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष धर्मनाथ यादव सहित शशि एस किशोर ,शहनाज फातमा,जितेंद्र नारायण सिंह ने यह जानकारी दी।