पटना। पटना में रीनॉल्ट की क्विड गाड़ी BR01DY 2937 ने एक युवक को धक्का मारते हुए गाड़ी में घिसटता रहा,लेकिन लोगों के शोर मचाने पर कार नहीं रुकी। रुपसपुर, शास्त्रीनगर,पाटलिपुत्र,राजीवनगर,एयरपोर्ट थाना की पुलिस सहित क्विक मोबाइल के जवान गाड़ी का पीछा करते रहे लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। गाड़ी चलाने वाले दोनों नाबालिग युवक अनिकेत व इशांत लोयला स्कूल के 11वी के छात्र हैं।