बाढ़। सिविल कोर्ट के अधिवक्तागण शनिवार को मुंसिफ कोर्ट के कार्य से विमुख रहे। अधिवक्तों द्वारा कोर्ट के कार्यों से अपने को अलग रखे जाने से मुवक्किल लोग परेशान रहे।शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के मुख्य सभा कक्ष में अधिवक्तों की आपात बैठक हुई जिसमें ये निर्णय लिया गया की संघ के सभी सदस्य उक्त न्यायालय से अपने को अलग रखेंगे।