पटना। बिहार सरकार ने 9 पुलिस पदाधिकारियों का स्थान्तरण किया है।1989बैच के आईपीएस आलोक राज को प्रमोट कर पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) बनाया गया है और अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक ,बिहार पुलिस राजगीर का दिया गया है।सुनील कुमार को पटना के नया आईजी बनाया गया है।