अहमदाबाद। नारोल में श्री हरि रेसीडेंसी में रहने वाली पूर्वी दाणीधारिया ने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से घी का डब्बा मंगाया लेकिन पार्सल में निकला ईंट।युवती ने ऑर्डर ८ जनवरी को दिया था और गुरुवार १६जनवरी जब पार्सल आया तो उसमें निकला ईंट।इसपर युवती ने डिलीवरी बॉय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवा दिया।