पटना। पटना हाई कोर्ट ने पास छात्र को फ़ेल करने पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर एक लाख का जुर्माना लगाया है।जुर्माने की राशि पीड़ित छात्र सौरभ कुमार को दी जायेगी। न्यायाधीश चक्रधारी सरन सिंह ने छात्र सौरव कुमार द्वारा दायर यााचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।सौरव कुमार पिछले साल इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया था ,जिसमें मूलयांकन मे उसे अल्टरनेटिव इंग्लिश में 2अंक मिले थे।