आरा। सिविल कोर्ट के गेट पर गुरुवार को सुबह 11:30बजे तलाशी के दौरान एक साधु वेशधारी एक व्यक्ति को एके 47के दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति श्रीराम सिंह यादव बक्सर जिले के पुराना भोजपुर डुमरांव के चंदा गांव का है।पुलिस उस से पूछताछ कर रही है।