नई दिल्ली l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित मंत्री अरुण जेठली आज दोपहर को 12:07 मिनट पर अंतिम साँस ली l वे एम्स में पिछले कई दिनों से भर्ती थे l 66साल के जेठली को साँस लेने में परेशानी व बेचैनी की शिकायत के बाद 9अगस्त को एम्स लाया गया था।