पटना। बिहार सैन्य पुलिस ने जवान ,कर्मचारी,और अधिकारी कोई भी अपनी समस्या को मुख्यालय में दर्ज करवा सकेंगे। महानिदेशक एस के सिंघल ने बताया की समस्या निदान के लिये शिकायत निस्तारण कोषांग का गठन किया गया है। मुख्यालय स्तर पर बने इस सेेल का हेल्पलाइन नंबर 8544428267 है।