बिहारशरीफ। शुक्रवार को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में 2009 बैच के पास आउट दरोगा के सातवें बैच के पासिंग आउट परेड कराई गई। राजगीर अकादमी में पहली पासिंग परेड में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व पुलिस महानिदेशक के एस दिव्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।