अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

करगहर।  8साल के बलराम अपने घर के पास खेल रहा था,तभी राजू मुशहर ने उसके सिर पर लाठी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।बच्चे की  घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वारदात की वजह दो परिवारों का आपसी विवाद बताया जा रहा है।राजू कैमूर जिला के अखलासपुर निवासी है।वो पिछले कई  दिनों से अपने ससुर अर्जुन मुसहर के घर ठहरा हुआ था।पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED TOPICS