पटना।गांधी मैदान थाना पुलिस ने आइ एम ए हॉल के पीछे ससुर के साथ शराब पी रहे दामाद संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है।,लेकिन ससुर फरार हो गया है। संतोष कुमार के पास डेेेढ़ बोतल शराब बरामद हुआ है। चार माह पूर्व संतोष के पत्नी को पुलिस ने शराब की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।