पटना। आज राजधानी पटना रविवार सुबह सेवानिवृत्त आईजी उमा शंकर सुधांशू की बेटी डॉक्टर स्निग्धा ने 14वी मंज़िल से कूदकर अपनी जान दे दी। कल सोमवार को डॉ स्निग्धा की शादी किशनगंज के जिलाधिकारी से होने वाली थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस और एफ एस एल की टीम हर एंगल से जांच कर रही है। डॉक्टर स्निग्धा ने आईजीआईएमएस से एमडी की पढ़ाई पूरी की थी।