पटना। बालिका गृह यौन हिंसा मामले में ब्रजेश ठाकुर के क्रूरता का राज खुलता नज़र आ रहा है।इस मामले पता चला है की ब्रजेश ठाकुर ने एक किशोरी की हत्या पानी की टंकी में डूबकर कर दी थी। सीबीआई ने इसकी बारीकी से जांच शुरू कर दी और इसी क्रम में शुक्रवार के सुबह 11बजे सी बी आई की टीम ने साहू रोड पर स्थित ब्रजेश के आवास परिसर स्थित बालिका गृह दफ़्तर के भवन की छत पर रखी पानी टंकी को ख़ालि कर उसमे से मिट्टी और बालू का नमूूना लिया है। CBI के एडिशनल एसपी पी के झा ने बताया कि अब तक गिरफ्तार आरोपियों और बच्चीयों से पूछताछ में पता चला है की ब्रजेश ने एक किशोरी की हत्या उक्त पानी टंकी में डुबाकर मार दिया था।