पटनाl बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को कुल 21 बड़े फैसले किया l बैठक में सरकार ने पारिवारिक सम्पति विवाद के मामले को समाप्त करने के इरादे से निबंधन शुल्क 50रुपये करने का फैसला किया ,हालाँकि स्टाम्प शुल्क सहित कुल 100 रुपये का भुगतान करना होगा lमंत्री मंडल की बैठक के बाद अपर सचिव मुख्य सचिव सह गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया की राज्य में पारिवारिक सम्पति को लेकर हिंसा की घटना आये दिन होते रहती है,इसे देखते हुए सरकार ने पारिवारिक सम्पति के निबंधन शुल्क को लगभग समाप्त कर दिया है, अब जमीम रजिस्ट्री पचास रुपए और स्टाम्प शुल्क को 50रुपये कर दिया है l